भारतीय तटरक्षक बल को आज, गुरुवार को नया स्वदेशी गश्ती जहाज ‘कमला देवी’ मिल गया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यहां जीआरएसई शिपयार्ड में आयोजित कार्यक्रम में कोस्ट गार्ड के महानिदेशक वीरेंद्र सिंह पठानिया की उपस्थिति में इस गश्ती जहाज को बल में शामिल किया गया।
मीडिया की माने तो, भारतीय तटरक्षक के महानिदेशक वी.एस पठानिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश रणनीतिक रूप से हिंद महासागर क्षेत्र में स्थित है और समुद्री बल उसकी लंबी तटरेखा की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पठानिया ने कहा कि तटरक्षक के पहले जलपोत का निर्माण यहां रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रम जीआरएसई ने किया था और अत्याधुनिक त्वरित गश्ती जहाज कमला देवी भारतीय तट रक्षक के लिए जीआरएसई द्वारा निर्मित सबसे नया जलपोत है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें