मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय नौसेना कल से गोआ के नवल वार कालेज में गोआ पांचवीं नौवहन संगोष्ठी की मेजबानी करेगी। रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि गोआ नौवहन संगोष्ठी हिंद महासागर क्षेत्र के देशों और भारत के बीच आपसी समझ और सहयोग बढाने का एक मंच है। इस आयोजन की विषयवस्तु कामन मैरीटाइम सिक्योरिटी चैलेंज इन इंडियन ओशन रीजन है। संगोष्ठी में अवैध और अनियमित मछली पालन और अन्य अवैध गतिविधियों जैसे खतरों पर भी चर्चा होगी। दो दिन तक चलने वाली इस संगोष्ठी में हिंद महासागर क्षेत्र के 12 देशों की नौसेना के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इनमें बांग्लादेश, कोमोरोश, इण्डोनेशिया, मेडागास्कर, मलेशिया, मालद्वीव, मॉरीशस, म्यांमा, सेशल्स, सिंगापुर और थाइलैंड शामिल हैं। केन्या और तन्जानिया के प्रतिनिधि संगोष्ठी में पर्यवेक्षक के तौर पर हिस्सा लेंगे।
News & Image Source: newsonair.gov.in
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें