नौसेना के लंबी दूरी के समुद्री गश्ती विमान इल्यूशिन-38 सी ड्रैगन ने 46 साल की शानदार सेवा के बाद मंगलवार को देश को अलविदा कह दिया। सेवा से हटाए जाने का समारोह गोवा के डाबोलिम स्थित आईएनएस हंसा में आयोजित किया गया। मीडिया की माने तो, समारोह में नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार, आइएल- 38 स्क्वाड्रन के अधिकारी, नाविक और दूसरे गणमान्य व्यक्ति अपने परिवारों के साथ इस कार्यक्रम में मौजूद थे और विमान की सेवाओं को याद किया।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आइएल-38 विमान को नौसेना के एयर स्क्वाड्रन आइएनएएस 315 में एक अक्टूबर, 1977 को शामिल किया गया था। इसके साथ ही नौसेना में लंबी दूरी के समुद्री टोही और पनडुब्बी रोधी युद्ध के आधुनिक युग की शुरुआत हुई थी। अपनी अनूठी क्षमताओं, अद्भुत कौशल और विशाल हिंद महासागर क्षेत्र को कवर करने वाली पहुंच के साथआइएल-38 एसडी ने वर्षों से खुद को नौसेना की क्षमताओं को कई गुना बढ़ाने वाला साबित किया है।
Image source: social media
dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें