मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज कोलकाता में युद्धपोत ‘विंध्यागिरि’ को लॉन्च करेंगी। विंध्यागिरी, भारत के प्रोजेक्ट 17ए का छठा जहाज है। जो नौसेना की ताकत को और ज्यादा बढ़ाने का काम करेगा। इन खास जंगी जहाजों को भारत में ही तैयार किया गया है। INS विंध्यागिरी अपनी क्लास का तीसरा वॉरशिप है, इसे कोलकाता की गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड ने तैयार किया है। इस जहाज का नाम कर्नाटक की पर्वत श्रृंखला के नाम पर रखा गया है। ये युद्धपोत प्रोजेक्ट 17 क्लास फ्रिगेट्स (शिवालिक क्लास) के फॉलो-ऑन हैं, जिनमें बेहतर स्टील्थ फीचर्स, उन्नत हथियार और सेंसर और प्लेटफॉर्म प्रबंधन सिस्टम हैं। करीब 31 सालों तक पुराने आईएनएस विंध्यागिरि ने भारतीय नौसेना को अपनी सेवा दी और इस दौरान तमाम चुनौती भरे अभियानों और विदेशी अभ्यासों को भी देखा। जिसके बाद अब नई टेक्नोलॉजी के साथ नया विंध्यागिरि नौसेना के बेड़े में शामिल हो रहा है।
मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह नीलगिरी क्लास का फ्रिगेट है जो एक स्टेल्थ गाइडेड मिसाइल युद्धपोत है। नीलगिरी क्लास फ्रिगेट्स को मझगांव डॉकयार्ड और गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स बना रहे हैं। इसके अंतर्गत सात जंगी जहाज बन रहे हैं। जिनमें से पांच लॉन्च हो चुके हैं और बाकी के 2025 तक भारतीय नौसेना में शामिल हो जाएंगे इन लॉन्च किए गए फ्रिगेट्स के नाम हैं- नीलगिरी, उदयगिरी, तारागिरी, हिमगिरी और दूनागिरी। अब छठां फ्रिगेट विंध्यगिरी लॉन्च होने वाला है। इस युद्धपोत को नौसेना ने ही डिजाइन किया हैं। इसका डिस्प्लेसमेंट 6670 टन है। यह लगभग 488.10 फीट लंबा है। इसका बीम 58.7 फीट है। इसमें दो मुख्य डीजल इंजन लगे हैं। इसके अलावा दो जनरल इलेक्ट्रिक के इंजन भी लगे हैं। यह इलेक्ट्रिक-डीजल युद्धपोत है जिसकी अधिकतम गति 59 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इसमें ब्रहमोस मिसाइल भी तैनात किया गया हैं। इस युद्धपोत में आवश्यकतानुसार दो हेलीकॉप्टर भी तैनात हो सकते हैं। इसमें एन्टी सबमरीन रॉकेट लॉन्चर्स भी लगे हैं तो दूसरी तरफ ऑटो मेलारा नौसैनिक गन से भी लैस है जो दुश्मन के जहाज या हेलीकॉप्टर पर हमला कर उसे तबाह कर सकती है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें