भारतीय पैरा एथलीट धर्मबीर ने दुबई में चल रही 13वीं फ़ज़ा अंतर्राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों के क्लब थ्रो एफ32/51 स्पर्धा में नया एशियाई रिकॉर्ड बनाते हुए रजत पदक जीता।
चैंपियनशिप के पहले ही दिन भारत ने तीन पदक जीते। देवेंद्र सिंह ने एफ 44 पुरुषों की डिस्कस थ्रो स्पर्धा में रजत पदक जीता, जबकि ज्योति बेहरा ने 400 मीटर महिलाओं के फाइनल टी37/38/47 फाइनल में कांस्य पदक जीता।
पुरुषों के क्लब थ्रो फाइनल एफ32/51 में धर्मबीर ने अपने दूसरे प्रयास में क्लब को 31 दशमलव शून्य-नौ मीटर की दूरी तक फेंककर नया एशियाई रिकॉर्ड बनाया। अल्जीरिया के वालिद फरहा 37 दशमलव चार-दो मीटर की दूरी तक कलब फेंककर पहले स्थान पर रहे।
courtesy newsonair