कॉमनवेल्थ गेम्स में तीन बार स्वर्ण पदक जीतकर भारत का मान बढ़ाने वाली भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट का आज जन्मदिन है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विनेश फोगाट 25 अगस्त 2023 को 29 साल की हो गई हैं। देश की इस सुपरस्टार महिला पहलवान ने संघर्ष से सफलता का सफर तय किया। राह में कई मुश्किले आईं, लेकिन सब पार करते हुए उन्होंने भारतीय कुश्ती की अंतरराष्ट्रीय मंच पर दमदार जगह बनाई। तीन कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल, एशियाई खेलों में स्वर्ण, वर्ल्ड चैंपियनशिप में दो बार स्वर्ण और तीन सिल्वर अपने को अपने करियर में हासिल कर चुकी हैं। 25 अगस्त 1994 को हरियाणा के बलाली गांव में विनेश फोगाट का जन्म हुआ। विनेश का जन्म भारत के सबसे प्रसिद्ध कुश्ती परिवार में हुआ।
मीडिया की माने तो, 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में विनेश फोगाट ने अपना पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय खिताब जीता। उन्होंने स्वर्ण जीता तो ओलंपिक खेलों में कदम रखने के लिए आत्मविश्वास बढ़ा। फिर 2016 रियो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। हालांकि उस दौरान वह पदक जीतने से चूक गईं। लेकिन इसके बाहर उन्होंने 2018 में राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों में स्वर्ण हासिल किा। 2021 एशियाई चैंपियनशिप में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता। टोक्यो ओलंपिक का हिस्सा बनीं। साथ ही राष्ट्रमंडल खेल 2022 में लगातार तीसरी बार स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। विनेश फोगाट तीन राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें