भारतीय महिला हॉकी टीम ने ओलिंपिक मेडलिस्ट अर्जेंटीना को हराया

0
213

गुरजीत कौर के 2 गोल से भारतीय महिला हॉकी टीम ने शनिवार को यहां शानदार प्रदर्शन करते हुए एफआईएच प्रो लीग के डबल लेग मुकाबले के पहले मैच में निर्धारित समय में 3-3 के स्कोर के बाद शूटआउट में ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट अर्जेंटीना को 2-1 से हराकर उलटफेर किया। गुरजीत (37वें और 51वें मिनट) ने 2 पेनल्टी कॉर्नर से और लालरेमसियामी ने चौथे मिनट में मैदानी गोल किया। अर्जेंटीना के लिए ऑगस्टिना गोर्जेलानी ने 22वें, 37वें और 45वें मिनट में हैट्रिक करके मैच को शूटआउट तक पहुंचाया। भारत और अर्जेंटीना अब दूसरे मैच में रविवार को एक दूसरे के आमने-सामने होंगे।

भारतीय महिला हॉकी टीम ने एफआईएच प्रो लीग में ओलिंपिक मेडिलिस्ट अर्जेंटीना को शूटआउट में हरा दिया। निर्धारित समय तक मुकाबला 3-3 से बराबर रहने के बाद भारत ने शूटआउट को 2-1 से अपने नाम किया।

शूटआउट में नेहा गोयल और सोनिका ने भारत के लिए गोल किए, जबकि मौजूदा प्रो लीग चैंपियन अर्जेंटीना के लिए विक्टोरिया ग्रानाटो एकमात्र स्कोरर रहीं। इस तरह सविता पूनिया की टीम ने यादगार जीत दर्ज की और टोक्यो ओलंपिक सेमीफाइनल में इसी प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ मिली 1-2 की हार का बदला भी चुकता किया। भारतीय टीम ने मैच में मजबूत शुरुआत की और दबदबा बनाया। भारत ने शुरू में ही अर्जेंटीना के रक्षण पर दबाव बनाकर तीसरे ही मिनट में पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर लिया, लेकिन मोनिका की फ्लिक का प्रतिद्वंद्वी गोलकीपर बेलेन सुकी ने अच्छा बचाव किया।

रोटरडम : गुरजीत कौर के दो गोल से भारतीय महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एफआईएच प्रो लीग के ‘डबल लेग’मुकाबले के पहले मैच में निर्धारित समय में 3-3 के स्कोर के बाद शूटआउट में ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट अर्जेंटीना को 2-1 से हराकर उलटफेर किया।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here