भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन बनीं ब्रिटेन की गृहमंत्री

0
254

दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के फेयरहैम से कंजरवेटिव पार्टी की सांसद सुएला ब्रेवरमैन को मंगलवार को ब्रिटेन का नया गृहमंत्री नियुक्त किया गया। मीडिया के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, सुएला भारतीय मूल की अपनी सहकर्मी प्रीति पटेल की जगह लेंगी। सुएला अब तक बोरिस जॉनसन नीत सरकार में अटार्नी जनरल के रूप में सेवा दे रही थीं। उन्हें नव नियुक्त प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने गृह मंत्री नामित किया है।

मीडिया की माने तो, ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन को गृह मंत्री नियुक्त करने सहित अपने कैबिनेट के बड़ों पदों पर नियुक्ति की मंगलवार को घोषणा की। मीडिया से मिली खबर के अनुसार, गोवा और तमिल विरासत से संबंध रखने वाली 42 वर्षीय ब्रेवरमैन को गृहमंत्री के पद के रूप में उसका इनाम मिला है। सुएला अब प्रीति पटेल की जगह लेंगी, जिन्होंने सोमवार को निवर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को अपना इस्तीफा सौंप दिया था।

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here