मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सभी सरकारी, ऐडेड और प्राइवेट स्कूल आज यानी बृहस्पतिवार, 1 अगस्त 2024 को बंद रहेंगे। राष्ट्रीय राजधानी तथा आसपास के क्षेत्रों में बुधवार, 31 जुलाई की शाम से रूक-रूककर हो रही भारी बारिश तथा इसके चलते विभिन्न इलाकों जलभराव के चलते यह फैसला दिल्ली सरकार द्वारा बुधवार की देर रात लिया गया। इस सम्बन्ध आधिकारिक तौर पर सर्कुलर दिल्ली शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी किया गया, जिसके मुताबिक 31 जुलाई को हुई बारिश और फिर 1 अगस्त के लिए मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमानों को देखते हुए सभी शासकीय, सहायता प्राप्त और निजी स्कूल 1 अगस्त को बंद रखे जाएंगे। निदेशालय द्वारा साथ ही सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए कि वे सभी टीचिंग व नॉन-टीचिंग स्टाफ, स्टूडेंट्स और पैरेंट्स को SMS या ईमेल या फोन कॉल या अन्य माध्यमों से सूचित करें।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी सर्कुलर को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी के सभी स्कूल बंद रखे गए हैं। हालांकि, कई निजी स्कूलों द्वारा इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित किए जाने की भी जानकारी साझा की गई है। इस क्रम में स्कूलों द्वारा विभिन्न कक्षाओं के स्टूडेंट्स-पैरेंट्स के लिए बनाए गए व्हाट्सऐप्प ग्रुप के माध्यम से ऑनलाइन क्लासेस को लेकर सूचना जारी की गई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें