गुना : मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के गुना में आज तेज बारिश के कारण हाहाकार मच गया. सीधे शब्दों में कहें तो गुना डूब गया. पिछले 6 घंटों से लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आ गए. जल सैलाब के कारण निचली बस्तियों में पानी भर गया. म्याना के रेलवे अंडर पास ब्रिज में भी 8–10 फुट तक पानी भर गया. अंडर पास ब्रिज में से गुजर रहे लोडिंग वाहन में सवार एक परिवार ने बमुश्किल जान बचाई. वाहन चालक ने अपने पत्नी और बच्चों को कंधे पर बैठाकर अंडर पास ब्रिज से बाहर निकाला. कुछ ही देर बाद गैस सिलेंडर से भरा हुआ दूसरा लोडिंग वाहन अंडर पास ब्रिज में फांस गया. वाहन के फंसने से म्याना से ललितपुर, झांसी, अशोकनगर का कनेक्शन टूट गया है. बारिश का पानी इतना ज्यादा था कि म्याना के विद्युत सब स्टेशन से लेकर रेलवे पटरियां भी जलमग्न हो गईं.
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें