भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर यूपी के देवबंद में जानलेवा हमला मामले में एसटीएफ और उत्तर प्रदेश पुलिस ने 4 लोगों को अग्रवाल ढाबा शहजादपुर अंबाला से गिरफ्तार किया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इन चारों को आज अंबाला की शहजादपुर पुलिस ने UP पुलिस को सौंप दिया है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तारी के दौरान इन सभी से कोई हथियार बरामद नहीं हुए है, वहीं हमलावरों की हरियाणा में एंट्री की इनपुट के बाद पुलिस चौकन्ना हो गई थी और इन 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। बता दें कि भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर बुधवार को सहारनपुर के देवबंद में जानलेवा हमला किया गया। उन पर चार राउंड गोली चलाई गईं। उनका देवबंद के सरकारी अस्पताल में उपचार कर सहारनपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें