मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान की तरफ से चल रही पश्चिमी हवाओं ने हरियाणा की धरती को तपा दिया है। खुश्क हवाएं चलने से इस बार गर्मी पांच दिन पहले ही दस्तक दे दी है। अप्रैल के पहले सप्ताह में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा जो पहले 10 अप्रैल के बाद ही पहुंचता था। मौसम विज्ञानियों ने अब आने वाले दो दिन तक गर्मी और बढ़ने और तापमान में दो से तीन डिग्री तक वृद्धि होने की संभावना व्यक्त की है। दिन के तापमान में वृद्धि होने के साथ ही रातें भी गर्म होने लगी है। इसी के चलते रोहतक प्रदेश में सोमवार को सबसे गर्म रहा और अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वहीं नौ अप्रैल रात से हवाओं में परिवर्तन होने से प्रदेश के कुछ क्षेत्र में वर्षा होने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट हो सकती है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में प्रदेश लू की चपेट में रहेगा। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। अधिकतम तापमान में वृद्धि होने का मुख्य कारण पश्चिमी हवाएं चलना है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय नहीं होना भी एक बड़ा कारण है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो दो दिन ऐसा ही मौसम रहेगा और तापमान बढ़ेगा। हकृवि के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि हरियाणा में मौसम आमतौर पर नौ अप्रैल तक खुश्क रहने की संभावना है। इस दौरान उत्तर पश्चिमी व पश्चिमी हवाएं चलने की संभावना से विशेषकर दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। परंतु पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 9 अप्रैल रात्रि से मौसम में बदलाव संभावित है। राज्य में 10 व 11 अप्रैल को ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादलवाई तथा कहीं-कहीं हवाओं के साथ छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की वर्षा की संभावना है। 12 व 13 अप्रैल को दिन के तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें