भोपाल: 1000 से ज्यादा स्थानों पर होगी श्रीगणेश जी की स्थापना

0
56

मप्र: सन् 1947 में स्वर्गीय चंद्र मोहन अग्रवाल की दुकान पर भोपाल के प्रथम गणेश जी की स्थापना हुई और 1949 में पहली बार पीपल चौक के चबूतरे पर सार्वजनिक गणेश उत्सव का प्रारंभ हुआ जो अब बढ़ते- बढ़ते राजधानी के हर चौक चौराहे पर पहुंच गया है। जिला पुलिस के सूत्रों के अनुसार सभी थाना क्षेत्र में पिछले वर्ष 849 जगह गणेश प्रतिमा स्थापित की गई थी जिसमें छोटे-छोटे बच्चों द्वारा स्थापित की जाने वाली मूर्तियां अलग थी। उक्त जानकारी देते हुए समाजसेवी और हिंदू उत्सव समिति के सक्रिय पदाधिकारी प्रमोद नेमा ने बताया कि, भोपाल में श्रीगणेश उत्सव को बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है। उन्होंने इस संदर्भ में जानकारी दी कि, राजधानी के प्रथम गणेश डोल ग्यारस चल समारोह समिति के अध्यक्ष अंकित गर्ग एवं सुरेंद्र बृजवासी ने बताया कि आठ दिवसीय गणेश महोत्सव के पहले दिन स्थापना होगी एवं 11 ब्राह्मणों के द्वारा गणेश अर्थवशीष, श्रीसुक्त का पाठ भोलेनाथ का रुद्राभिषेक एवं प्रतिदिन भगवान को अलग अलग भोग लगाने के साथ ही शुभ, लाभ, रिद्धि, सिद्धि के साथ विराजे गणेश जी का श्रृंगार एवं महा आरती की जाएगी। 11 सितंबर को राधा अष्टमी के अवसर पर गणेश जी को 56 भोग 12 सितंबर को फल महोत्सव के अंतर्गत फलों का श्रृंगार एवं फल वितरण 13 सितंबर को 350 किलो मगज के लड्डू का महाभोग लगाकर हवन एवं महा आरती की होगी। 14 सितंबर को सावरकर चौक से विभिन्न मंदिरों के भगवान कृष्ण के डोल के साथ चल समारोह निकाल कर खटलापुरा पर गणेश विसर्जन होगा।

श्री गणेश उत्सव समिति जनकपुरी केपंडित सुनील भार्गव ने बताया कि जुमराती के व्यापारियों ने मिलकर यहां पहली बार दुर्गा जी की स्थापना की इसके बाद यहां एक चबूतरा बनाया गया और गणेश स्थापना भी प्रारंभ हुई प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 10 दिवसीय गणेश उत्सव के अवसर पर 6 फुट की गणेश प्रतिमा विराजित कर दसवें दिन हवन एवं महा आरती के बाद अनंत चतुर्दशी पर विसर्जन किया जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि, इसी तरह टीटी नगर, एमपी नगर, बैरागढ़ आदि में भी गणेश उत्सव में हवन, भंडारे एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। करोंदक्षेत्र,छोला, इब्राहिम गंज, टिला जमालपुर अशोका गार्डन क्षेत्र में भी 15 से18 फिट की मूर्तियों की स्थापना होगी।

 

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here