भोपाल: 60 दिन में निकलेंगे लगभग दो दर्जन धार्मिक चल समारोह

0
105

मप्र (भोपाल): समाजसेवी एवं हिन्दूउत्सव समिति के चिर-परिचित पदाधिकारी प्रमोद नेमा ने बताया कि, भाद्रपद का महीना प्रारंभ होते ही सनातनी त्योहारों एवं इस दौरान निकलने वाले चल समारोह का सिलसिला प्रारंभ हो चुका है सवा दो महीने में लगभग दो दर्जन से अधिक चल समारोह निकाले जाएंगे|
उन्होंने बताया कि, 26 अगस्त सोमवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का चल समारोह पुराने शहर के श्री जी मंदिर से हरिहर महोत्सव समिति के संयोजक डॉक्टर अतुल कौशल की अगुवाई में निकाला जाएगा वहीं जहांगीराबाद से भगवान कृष्ण की भव्य शोभा यात्रा अहीर समाज के द्वारा आयोजित है जिसका प्रबंधन संतोष यादव देखेंगे| 27 अगस्त को बाल्मिक समाज के सतीश चंडालिया एवं चैन सिंह द्वारा गोगा नवमी पर छड़ी यात्रा निकाली जाएगी| 2 सितंबर को छोला विश्राम घाट से पंडित गोपाल पुरोहित की अगुवाई में महाकाल की शाही सवारी का आयोजन है जो शहर के विभिन्न मार्गो से वापस छोला विश्राम घाट पहुंचेगी जिसमें भगवान शिव अपनी प्रजा का हाल जानने शहर के विभिन्न मार्गो से निकलेंगे| 5 सितंबर को जी नगर समाज के रवि पवार द्वारा बाबा रामदेव की शोभायात्रा गौतम नगर से निकल जाएगी जो लखेरापुरा स्थित बाबा रामदेव मंदिर पहुंचेगी|
समाजसेवी प्रमोद नेमा ने जानकारी दी कि, श्वेतांबर जैन समाज के पर्युषण पर्व 31 अगस्त से प्रारंभ होकर 7 सितंबर तक चलेंगे एवं 7 सितंबर को ही श्वेतांबर जैन समाज के अध्यक्ष राजेश तांतेड़ के नेतृत्व में चौक बाजार स्थित मंदिर से पोथाजी यात्रा निकाली जाएगी वहींं दिगंबर जैन समाज के प्रर्युषण पर्व 8 सितंबर से प्रारंभ होकर 17 सितंबर तक चलेंगे एवं दिगंबर जैन पंचायत कमेटी के अध्यक्ष मनोज जैन बांगा द्वारा 17 सितंबर को ही जैन मंदिर चौक से भगवान महावीर स्वामी की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी|
7 सितंबर से श्री गणेश उत्सव की धूम प्रारंभ होगी एवं 14 सितंबर को सावरकर चौक से डोल ग्यारस चल समारोह समिति द्वारा भोपाल के प्रथम गणेश एवं कृष्ण भगवान के डोल का चल समारोह निकाला जाएगा जो विभिन्न मार्गो से होता हुआ खटला पूरा पहुंचेगा| 17 सितंबर को श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष संतोष साहू के संरक्षण में नादरा बस स्टैंड से अनंत चतुर्दशी का चल समारोह प्रारंभ होगा जो रानी कमलापति घाट पर विसर्जित होगा| 3 अक्टूबर को नवरात्रि प्रारंभ होगी जिसमें सैकड़ो जगह माता जी की स्थापना होगी एवं इसी दिन अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में सिरोंजिया अग्रवाल पंचायत द्वारा महाराजा अग्रसेन की शोभा यात्रा निकाली जाएगी |7 अक्टूबर को श्री राम बारात चल समारोह समिति के अध्यक्ष मोहन अग्रवाल एवं विनोद साहू के नेतृत्व में मरघटिया महावीर मंदिर शाहजहानाबाद से श्री राम बारात निकाली जाएगी जिसका यह 75 वां वर्ष है समापन जनकपुरी जुमेराती में होगा| श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष के नेतृत्व में 12 अक्टूबर को पुराने शहर के बांके बिहारी मंदिर से श्री राम जी का भव्य दशहरा चल समारोह प्रारंभ होगा जो छोला दशहरा मैदान में रावण वध के साथ संपन्न होगा वहीं विट्ठल मार्केट, कोहेफिजा, करोंद, नेहरू नगर आदि में भी भगवान राम के चल समारोह निकलेंगे| 13 अक्टूबर को भरत मिलाप के साथ ही हिंदू उत्सव समिति के द्वारा नादरा बस स्टैंड से दुर्गा विसर्जन चल समारोह एवं भारत टॉकीज से नवयुग हिंदू उत्सव समिति द्वारा चल समारोह निकाला जाएगा जो रानी कमलापति घाट एवं प्रेम पूरा पहुंचेंगे |21 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा के अवसर पर हिंदू उत्सव समिति द्वारा श्री कृष्ण मंदिर घोड़ा नक्कास से चल समारोह निकालकर शीतल दास की बगिया में भगवान श्री कृष्ण को नौका विहार कराया जाएगा वहीं वाल्मीकि समाज के द्वारा बाल्मिक जयंती के अवसर पर भी शोभा यात्रा निकलेगी|

 

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here