मप्र: विधानसभा चुनाव की भांति बीजेपी (BJP) लोकसभा चुनाव में भी हाईटेक (विकसित भारत पीएम मोदी की गारंटी) रथों के माध्यम से केन्द्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएगी। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को भोपाल से इन हाईटेक रथों को रवाना किया गया है। सीएम डॉ. मोहन यादव सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मीडिया की माने तो, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा “हम सबका साथ सबके विकास को लेकर चलते हैं। हम सबके सुझावों का सम्मान करते हैं। सबके साथ सुख-दुख में खड़े रहते हैं। हमारी वसुधैव कुटुंबकम की भावना है। मैं हमारे इस कार्यक्रम में महामंत्री संगठन महामंत्री मान्यतानंद, संगठन के महामंत्री भगवदसामी, चुनाव अभियान संयोजक माननीय हेमंत खंडेलवाल वरिष्ठ विधायक रामेश्वर शर्मा, आलोक शर्मा और महापौर सहित सारे लोगों का स्वागत करता हूं।” सीएम डॉ. यादव ने आगे कहा कि हमने निश्चिय किया कि पूरे प्रदेश में अंदर प्रत्येक संसदीय क्षेत्र के अंदर यह सुझाव वाहन जाएंगे और जनता के साथ जुड़कर हमारी सरकार के लिए, सुशासन के लिए जो सुझाव हैं, वो लाएगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें