मप्र: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज गांधी मेडिकल कॉलेज में 728 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 2000 बिस्तरों के अस्पताल एवं इमरजेंसी मेडिसिन विभाग का लोकार्पण भी करेंगे। इस दौरान कार्यक्रम में उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में मंत्री गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग करेंगे।
मीडिया की माने तो, सीएम के सामने बनने वाले अस्पताल का थ्रीडी प्रजेंटेशन भी दिया जाएगा। इसके अलावा, हमीदिया अस्पताल में श्वास रोगियों के लिए रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ रेस्पिरेटरी डिसीज (RIRD) और हड्डी संबंधी बीमारियों के मरीजों के लिए सेंटर ऑफ एक्सिलेंस फॉर ऑर्थोपेडिक्स (COEO) बनेगा। बता दें कि यह 3 स्पेशिलिटी यूनिट करीब 161 करोड़ की लगात से बनाई जाएंगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें