भोपाल : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने MBBS हिंदी पाठ्यक्रम पुस्तक का विमोचन किया

0
183

मप्र : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में एमबीबीएस हिंदी पाठ्यक्रम पुस्तक का विमोचन किया। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि, आज का दिन भारत के शिक्षा क्षेत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है। जब भी आने वाले दिनों में इतिहास लिखा जाएगा आज के दिन को स्वर्ण के अक्षरों से लिखा जाएगा। ये देश में शिक्षा क्षेत्र के पुनर्जागरण का क्षण है। उन्होंने यहाँ कहा कि,नई शिक्षा नीति में PM ने प्राथमिक शिक्षा, टेक्निकल और मेडिकल की शिक्षा में बच्चे की मातृभाषा को अहमियत देकर ऐतिहासिक निर्णय लिया है। शिवराज सिंह सरकार ने देश में सबसे पहले मेडिकल की शिक्षा हिंदी में शुरू करके PM मोदी की इच्छा की पूर्ती की है।प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इस अवसर पर कहा कि, आज का दिन ऐतिहासिक दिन है। मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में मध्य प्रदेश की धरती पर होगी। हिंदी की पढ़ाई गरीब बच्चों की जिंदगी में एक नया प्रकाश लेकर आएगी।

 

 

News & Image Source : Twitter (@AHindinews)

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here