मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश में पंचायतों को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने के उद्देश्य से तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला और वाटरशेड महोत्सव 24 से 26 नवंबर तक भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्घाटन सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, मंत्री प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल होंगे।
आप को बता दे, कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य पंचायतों को प्रशासनिक, वित्तीय और सामुदायिक स्तर पर मजबूत बनाकर आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने की रणनीति तैयार करना है। इसमें त्रि-स्तरीय पंचायतों के 2000 से अधिक जनप्रतिनिधि और अधिकारी भाग लेंगे। कार्यक्रम में जल संरक्षण, शुद्ध पेयजल उपलब्धता, पीएम आवास योजना, पीएम ग्राम सड़क योजना सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी। जल गंगा संवर्धन अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिलों और अधिकारियों को भी सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, तकनीकी सत्र, पैनल डिस्कशन और अनुभव साझा करने के कार्यक्रम आयोजित होंगे ताकि प्रतिभागियों को व्यवहारिक और नीतिगत सीख दी जा सके।
Image source: सोशल मीडिया
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



