लोकायुक्त भोपाल ने लोक निर्माण विभाग, भोपाल के कार्यपालन यंत्री को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उक्त कार्रवाई लोकायुक्त भोपाल की टीम ने की है। इंजीनियर एससी वर्मा ने ठेकेदार के बकाया भुगतान के लिए 1 लाख रुपये मांगे थे। लोकायुक्त ने इंजीनियर के साथ ऑडिटर को भी हिरासत में लिया है। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है। वर्मा टेंडर की जमा सुरक्षा निधि और भुगतान के बदले 6% राशि के तौर पर 1 लाख रुपये मांग रहा था।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजगढ़ के रहने वाले ठेकेदार का ₹75 लाख का टेंडर था। जिसमें से कुछ रूपयों का भुगतान कर दिया गया था। बाकी बचे लगभग 15 लाख रुपयों के भुगतान के लिए एफडीआर लगाई गई थी। इंजीनियर ने इसके लिए 6% राशि रिश्वत मांगी थी। ठेकेदार द्वारा इसकी शिकायत लोकायुक्त में की गई थी। जिसके तहत यह कार्रवाई की गई।