भोपाल समेत मध्यप्रदेश के कई जिलों में सोमवार को तेज हवा के साथ बारिश हुई। राजधानी भोपाल में सोमवार सुबह से ही कई क्षेत्रों में बादल छाए हुए थे। दोपहर तक कई इलाकों में बारिश हुई। सूत्रों के मुताबिक, भोपाल के अलावा सागर, नर्मदापुरम, बैतूल और छिंदवाड़ा में बारिश और ओलावृष्टि भी हुई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 11 अप्रैल तक पूरे मध्यप्रदेश में कुछ क्षेत्रों में बारिश होगी।
जानकारी के अनुसार, रविवार रात को शहडोल, भोपाल संभागों के जिलों, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, धार, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, गुना, अशोकनगर, और शिवपुरी जिलों में गरज-चमक के साथ वर्षा हुई। बैतूल, छिंदवाड़ा के अलावा पांढुर्ना में भी कुछ स्थानों पर बारिश हुई। कुछ इलाकों में 30 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी भी चली।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे