कल शाम केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मणिपुर की दो दिवसीय यात्रा पर मणिपुर पहुंचे। विष्णुपुर जिले में वे आज एक जनसभा को संबोधित करेंगे और 1,311 करोड़ रुपये की लागत की 21 विकास परियोजनाओं की आधाशिला रखेंगे और इन परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगें। गृहमंत्री आज सुबह हेंगांग गांव का दौरा करेंगे और मार्जिंग प्रतिमा परिसर का उद्घाटन करेंगे जहां एक पोलो खिलाड़ी की 122 फीट प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है। इसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मणिपुर के पहाड़ी जिले के पहले आयुर्विज्ञान कॉलेज का उद्घाटन करने के लिए चूड़ाचंदपुर जिले का दौरा करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह विष्णुपुर जिले के मोइरांग में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और मोइरांग के इंडियन नेशनल आर्मी के मुख्यालय परिसर में 165 फीट की ऊंचाई वाला राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मणिपुर ओलंपियन पार्क का उद्घाटन भी करेंगे। इसके अलावा वे भारत-म्यांमार अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास 34 पुलिस चौकियों का निर्माण सहित कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
Courtesy: newsonair.gov.in
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #AmitShah #Manipur #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें