मणिपुर में एक बार फिर शांति की कोशिशों को बड़ा झटका लगा है। मीडिया की माने तो, मणिपुर के इंफाल ईस्ट जिले के खमेनलोक इलाके में हुई ताजा हिंसा में 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, इस हिंसा में कई लोगों के घायल होने की जानकारी भी सामने आई है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। मरने वाले 9 लोगों में एक महिला भी शामिल है। घायलों में से कई लोगों को इंफाल में उपचार के लिए ले जाया गया है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मणिपुर के इंफाल पूर्व और कांगपोकपी जिले के बीच सीमा पर मौजूद अजिगंज गांव में हुई हिंसा में 9 लोगों की मौत हुई है। मणिपुर में एक बार फिर से हिंसा देखने को मिली है। इस हिंसा में 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। दरअसल, हथियारबंद हमलावरों का एक पूरा ग्रुप गांव में पहुंच गए, जिसके बाद ये हिंसा हुई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी है। मणिपुर में हुई हिंसा की वजह से बड़ी संख्या में लोगों को विस्थापित होना पड़ा है। मीडिया सूत्रों की माने तो, हमलावरों से निपटने के लिए जब सुरक्षाबलों की टीम इलाके में पहुंची, तो इससे मुठभेड़ की शुरुआत हुई। इंफाल पूर्व के पुलिस सुपरिटेंडेंट के शिवकांता सिंह ने कहा कि हमें गांव में गोलीबारी की जानकारी मिली। 9 लोगों की मौत हुई है, जबकि 10 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि घायल हुए सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। इसमें से एक व्यक्ति ऐसा है, जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल हिंसा वाले इलाके में हालात काबू में हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें