ओडिशा में पुलिस की सख्ती के बाद छत्तीसगढ़ से गांजा की तस्करी हो रही है। मीडिया की माने तो,पांच तस्कर 97 लाख रुपये का गांजा दो कारों में लेकर आए थे। गांजे की डिलीवरी मथुरा में होनी थी। मगर, इससे पहले ही पुलिस को भनक लग गई। पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने उन्हें मंटोला क्षेत्र में गिरफ्तार कर लिया।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ओडिशा में पुलिस की सख्ती के बाद गांजा तस्करों ने छत्तीसगढ़ में नया बाजार तलाश लिया है। वहां से दो कारों में 97 लाख रुपये का गांजा लेकर आए 5 तस्करों को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और मंटोला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बरामद माल मथुरा में पार्टी को देना था। मीडिया सूत्रों की माने तो, पकड़े गए लोगों के नाम फरीदाबाद निवासी देवेंद्र नागर, दीपक कुमार, अलीगढ़ के रहने वाले चंद्रपाल पहलवान, कन्हैया कुमार और मथुरा का दिलीप कुमार है। आरोपित दो कारों में गांजा लेकर आए थे। बरामद गांजा 180 किलोग्राम से अधिक है। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि मथुरा के रहने वाले रविंद्र ने गांजा की खेप लाने के लिए पौने दो लाख रुपये में ठेका दिया था। उन्हें 79 हजार रुपये पेशगी में दिए थे। एक लाख रुपये माल उसे देने के बाद मिलते।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें