मथुरा : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वृंदावन पहुंचे, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

0
183

मथुरा : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ठाकुर बांकेबिहारी की नगरी वृंदावन पहुंच गए हैं। सोमवार सुबह लगभग 10 बजे कृष्णा कुटीर के समीप बनाए गए हेलीपैड पर राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर उतरा। यहां उनका स्वागत प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इसके बाद राष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के लिए रवाना हो गए।

राष्ट्रपति के स्वागत के लिए ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में खास इंतजाम किए गए हैं। मंदिरों को फूलों से सजाया गया है। राष्ट्रपति के मंदिर परिसर में प्रवेश करते ही वेद मंत्रोच्चारण के साथ स्वागत किया गया। इसके बाद वे गर्भगृह के सामने वीआईपी गैलरी में पहुंचे। पूजन में राष्ट्रपति, ठाकुर श्रीबांकेबिहारी को इत्र, गुलाब, फल एवं मिठाई अर्पित करेंगे।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here