मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने से राजधानी भोपाल सहित अन्य कई स्थानों पर बुधवार को रिमझिम बारिश हुई। इस दौरान टीकमगढ़ में बिजली गिरने से किसान की मौत हो गई है, घटना की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
टीकमगढ़ जिले के नगर परिषद पलेरा में बुधवार को रिमझिम बारिश हुई। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली से बुजुर्ग की मौत हो गई। इस घटना की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बता दें, भोपाल सहित इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग के जिले में कही-कहीं पर वर्षा दर्ज की गई। इसी बीच चौबीस घंटों के दौरान भिंड, मुरैना, श्योपुर, ग्वालियर, दतिया, गुना, अशोकनगर, दतिया, शिवपुरी, निवारी, टीकमगढ़, सागर, छतरपुर, नीचम, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, आगर, शाजापुर, राजगढ़, भोपाल, विदिशा, सीहोर और रायसेन जिले में मध्यम से घना कोहरा देखने को मिला है। बाकी अन्य कई स्थानों पर हल्के से मध्यम कोहरा देखा गया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें