राज्यसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश के सभी पांचों प्रत्याशी मंगलवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी के चार प्रत्याशी केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री एल मुरुगन, उमेशनाथ महाराज, बंसीलाल गुर्जर और माया नारोलिया राज्यसभा से निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। इसके अलावा कांग्रेस के एक प्रत्याशी अशोक सिंह भी निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, राज्यसभा चुनाव के लिए मंगलवार दोपहर तीन बजे तक नाम वापसी का समय निर्धारित था। इस समयसीमा के बाद दोनों ही दलों के प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। राज्य विधानसभा में भाजपा के सदस्यों की संख्या के आधार पर चार सीट भाजपा और एक अन्य सीट कांग्रेस के खाते में गई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें