मध्यप्रदेश में औद्योगिक विकास की नई लहर : स्थानीय निवेश और रोजगार सृजन के प्रयास

0
13
Image Source: Social Media

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कल रीवा में आयोजित क्षेत्रीय निवेश सम्‍मेलन (RIC) ने औद्योगिक विकास के नए युग की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में संभागों में आयोजित RIC राज्य की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रीवा में आयोजित क्षेत्रीय औद्योगिक कॉन्क्लेव में रीवा, धार, सागर, सतना और उज्जैन में 21 औद्योगिक इकाइयों का वर्चुअल भूमि-पूजन एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव की सोच है कि औद्योगिक विकास एक साझा जिम्मेदारी है, जिसमें न केवल सरकार की भूमिका है, बल्कि स्थानीय व्यवसायों, समाज और शिक्षा संस्थानों का भी सक्रिय रूप से शामिल होना आवश्यक है। यह समावेशी विकास की दिशा में एक ठोस कदम है, जो सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का प्रयास करता है।

इन्दौर क्षेत्रीय कार्यालय

इन्दौर क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत 6 औद्योगिक इकाइयों का शिलान्यास किया गया। जिसमें कुल 2252.42 करोड़ का निवेश और 1046 रोजगार के अवसर सृजित होंगे। स्मार्ट इण्डस्ट्रियल पार्क, पीथमपुर, जिला-धार में इन्दौर क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत औद्योगिक इकाइयों का शिलान्यास किया गया। मेसर्स पिनेकल मोबिलिटी प्रा. लि. ने पीथमपुर, सेक्टर-7, जिला-इन्दौर में इलेक्ट्रिक बस एवं इलेक्ट्रिक लाईट व्‍हीकल्स के लिए 1600 करोड़ का विशाल निवेश प्रस्तावित किया, जिससे 501 लोगों को रोजगार मिलेगा। मेसर्स कोर ब्लॉक स्केफहोल्डिंग एण्ड फार्म वर्क प्रा. लि. ने पाइप मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए 150 करोड़ का प्रस्ताव रखा, जिससे 350 रोजगार सृजित होंगे। मेसर्स रेकबैंक डाटा सेन्टर्स प्रा.लि. ने औद्योगिक क्षेत्र, एसईजेड, फेस-2, पीथमपुर में 500 करोड़ का निवेश प्रस्तावित किया, जो 150 लोगों को रोजगार देने में सहायक होगा। मेसर्स माँ तुलजा इण्डस्ट्रीज की औद्योगिक क्षेत्र, हातोद, जिला-धार में प्लास्टिक प्रोडक्ट एवं पैकेजिंग की 49 लाख की इकाई, जिसमें 13 लोगों को रोजगार मिलेगा। मेसर्स कारनिश पॉवरझोन प्रा. लि. ने पीथमपुर, सेक्टर-3, जिला-धार में इलेक्ट्रॉनिक मशीनरी एवं इलेक्ट्रॉनिक इक्पिमेंट में 1.50 करोड़ का निवेश प्रस्तावित किया है, जो 27 रोजगार अवसर प्रदान करेगा। गजानन इन्टरप्राईजेस ने रेहटा खड़कोद, जिला-बुरहानपुर में नॉनफेरस मेटल्स एण्ड प्रोडक्ट्स में 43 लाख का निवेश किया है एवं 5 लोगों को रोजगार मिलेगा।

रीवा क्षेत्रीय कार्यालय

रीवा क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत 8 इकाईयों का शिलान्यास किया गया। जिसमें 125.93 करोड़ रूपये का निवेश होगा तथा 342 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। रीवा के उद्योग विहार चोरहटा में मेसर्स खन्ना वोवेन सेक प्रा.लि. का शिलान्यास किया गया। जिसमें गारमेन्ट सेक्टर में 11 करोड़ का निवेश किया है, जिससे 150 लोगों को रोजगार मिलेगा। मैसर्स सौहम एग्रो इंडस्ट्रीज ने फूड सेक्टर में 7.02 करोड़ का निवेश प्रस्तावित किया, जिससे 70 लोगों को रोजगार मिलेगा। मैसर्स माया इंडस्ट्रीज फूड सेक्टर में 30 लाख का निवेश करेगी, जिससे 15 लोगों को रोजगार मिलेगा। मेसर्स हरिओम इनका ने फूड क्षेत्र में 1.14 करोड़ का निवेश किया। जिससे 10 लोगों को रोजगार मिलेगा। मेसर्स उत्कर्ष पटेल ने फूड प्रोसेसिंग में 5 करोड़ का निवेश किया है, जिससे 13 लोगों को रोजगार मिलेगा। मैसर्स के.डी.एस. जीरो पाईप इंडस्ट्रीज ने गुढ औद्योगिक क्षेत्र में प्लास्टिक प्रोडक्ट एवं पैकिंग के क्षेत्र में 3.50 करोड़ का निवेश प्रस्तावित किया, जिससे 9 लोगों रोजगार मिलेगा। मैसर्स महावीर कोल रिसोर्सेस प्रा.लि. का सिंगरौली में माइनिंग के क्षेत्र में 93.47 करोड़ का निवेश करेगी। जिससे 30 लोगों को रोजगार मिलेगा। मैसर्स माँ शारदा पशु आहार का आई.आई.डी.सी. नादनटोला (अमरपाटन) में 4.50 करोड़ का निवेश करेगी एवं 45 लोगों को रोजगार मिलेगा।

क्षेत्रीय कार्यालय रीवा के अंतर्गत सतना के मझगवां तहसील के ग्राम उमरिहा में मेसर्स इंडो न्यूक्लियर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड का शिलान्यास किया गया, जिसमें 103 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इस इकाई की स्थापना से 150 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। यह परियोजना ऊर्जा क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करेगी और स्थानीय समुदायों के लिए रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगी।

क्षेत्रीय कार्यालय सागर

सागर क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत सागर में औद्योगिक क्षेत्र सिद्धगुंवा में 5 औद्योगिक इकाइयों का शिलान्यास किया। इसमें 8.62 करोड़ का निवेश होगा तथा 92 लोगों रोजगार मिलेगा। इसके द्वारा 5.50 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा, जिससे 25 लोगों को रोजगार मिलेगा। मेसर्स भगतजी ट्रांसफार्मर एण्ड इलेक्ट्रिकल्स द्वारा 72 लाख रुपये का निवेश किया जाएगा, जिससे 25 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके अतिरिक्त, मेसर्स जिगिलक्ष्मी एपरेटर्स प्रा.लि. द्वारा 70 लाख रुपये का निवेश किया जाएगा, जिससे 20 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। मेसर्स द्वारका ट्रेडर्स 93 लाख रुपये का निवेश करेगी। जिससे 17 लोगों को रोजगार मिलेगा। मेसर्स कल्पद्रुम आयरन इंडस्ट्रीज द्वारा 77 लाख रुपये का निवेश किया जाएगा, जिससे 5 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा।

क्षेत्रीय कार्यालय उज्जैन

उज्जैन क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत उज्जैन में मेसर्स एमडीएच प्राइवेट लिमिटेड डीएमआईसी विक्रम उद्योगपुरी क्षेत्र में 200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस इकाई की स्थापना से 200 लोगों को रोजगार मिलेगा। यह इकाई स्थानीय व्यवसायों के विकास में सहायक सिद्ध होगी और रोजगार के नए अवसरों का सृजन करेगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के प्रयासों का परिणाम केवल औद्योगिक विकास तक सीमित नहीं है। उनकी योजनाएँ स्थानीय समुदायों के आर्थिक और सामाजिक कल्याण को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं। इन प्रयासों के माध्यम से, सरकार स्थानीय निवासियों के लिए स्थायी रोजगार सृजन पर जोर दे रही है, जो न केवल उनके जीवन स्तर को सुधारने में मदद करेगा, बल्कि समाज में एक स्थायी और समृद्ध अर्थव्यवस्था का निर्माण करेगा। ये पहल स्थानीय निवेशकों और उद्यमियों को प्रोत्साहित कर रही हैं, जिससे उनकी भागीदारी बढ़ रही है। इसके साथ ही, स्थानीय संसाधनों का अधिकतम उपयोग करने और उत्पादन को बढ़ावा देने से क्षेत्र में समृद्धि आएगी।

News Source: mpinfo.org

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here