प्रवर्तन निदेशालय अहमदाबाद ने धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 PMLA के प्रावधानों के तहत आयकर के अतिरिक्त आयुक्त संतोष करनानी को गिरफ्तार किया है। मीडिया की माने तो, संतोष करनानी को 30 लाख रुपये का अनुचित लाभ मांगने और स्वीकार करने के मामले में इस साल दो जून को गिरफ्तार किया गया।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ED ने गुजरात में 30 लाख रुपये की रिश्वतखोरी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आयकर विभाग में पदास्थापित एक IRS अधिकारी को गिरफ्तार किया है। गांधी नगर में पदास्थापित आयकर विभाग के पूर्व अतिरिक्त आयुक्त संतोष करनानी को PMLA कानून के तहत दो जून को हिरासत में लिया गया था। मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला CBI द्वारा दर्ज प्राथमिकी से जुड़ा हुआ है। ED ने धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 PMLA के प्रावधानों के तहत अतिरिक्त आयकर आयुक्त संतोष करनानी को गिरफ्तार किया है। आरोपी संतोष करनानी ने एक ‘अंगड़िया फर्म ‘ के जरिये 30 लाख रुपये की रिश्वत की रकम की मांग की और उसे स्वीकार भी किया। इस कंपनी का नाम धारा अंगडिया है जो कि सफल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के रूपेश बलवंतभाई ब्रह्मभट्ट की है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें