मीडिया की माने तो, ग्वालियर में भवन निर्माण की अनुमति के लिए 10,000 रुपये रिश्वत लेते एक निगम कर्मचारी को ग्वालियर लोकायुक्त की टीम द्वारा रंगे हाथों पकड़ा गया है। उसके बाद लोकायुक्त की टीम आरोपी निगम कर्मी को गोले का मंदिर थाने लेकर पहुंची और जरूरी कानूनी कार्रवाई की गई।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फरियादी राकेश सिकरवार ने बताया कि भवन निर्माण की स्वीकृति देने के एवज में जोनल अधिकारी उत्पल सिंह भदोरिया और निगम के क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 8 में पदस्थ आउटसोर्स कर्मचारी विवेक सिंह तोमर ने 15,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। रुपए ना देने पर स्वीकृति नहीं दे रहे थे। जिससे परेशान होकर उसने इसकी शिकायत ग्वालियर लोकायुक्त में कर दी। शिकायत की सत्यापन के बाद सही पाए जाने पर लोकायुक्त ने आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ने का जाल बिछाया। आज जैसे ही जोनल अधिकारी उत्पल सिंह भदोरिया के कहने पर विवेक सिंह फरियादी से रिश्वत लेने गोला का मंदिर चौराहे पर पहुंचा, उसी समय लोकायुक्त पुलिस ने दबिश देकर उसे रंगे हाथ रुपए लेते दबोच लिया। टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



