मप्र : 11 अक्टूबर को पीएम मोदी करेंगे उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर का उद्घाटन

0
199

उज्जैन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर का उद्घाटन करने के लिए आ रहे हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कॉरिडोर का विजिट करने के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान पीएम मोदी के दौरे की जानकारी दी है। मीडिया की माने तो, उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण योजना के तहत पहले चरण का कार्य पूरा हो गया है। इसका उद्घाटन पूर्व में होना था, किन्तु नगर निकाय चुनाव के कारण आचार संहिता लागू हो गई थी, जिसके कारण यह उद्घाटन नहीं हो पाया था। अब 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन में पहले चरण के कार्यों का उद्घाटन करेंगे।

मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को उज्जैन में लगभग 750 करोड़ रुपये लागत की महाकालेश्वर मंदिर गलियारा परियोजना के प्रथम चरण का उद्घाटन करेंगे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को उज्जैन में 750 करोड़ रुपये लागत की महाकालेश्वर मंदिर गलियारा परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस परियोजना के प्रथम चरण के अंतर्गत पूर्ण हुए कार्यों का निरीक्षण करने के बाद चौहान ने कहा कि पहले चरण को 316 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here