भोपाल : मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया है कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज 21 अगस्त की रात भोपाल आ रहे हैं। इस बार मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23वीं बैठक 22 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री जी के अध्यक्षता में होगी।
उन्होंने मीडिया सूत्रों के हवाले से कहा है कि इस बैठक में भाग लेने UP, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी भोपाल आ रहे हैं। इस बैठक में अनुसूचित जाति/ जनजाति कल्याण, किसान कल्याण महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध अपराध की विवेचना, आंतरिक सुरक्षा, आतंकवाद व नक्सलवाद की रोकथाम के लिए विचार-विमर्श होगा। सीएम शिवराज सिंह ने बताया है कि केंद्रीय गृह मंत्री मध्यप्रदेश को नई सौगात भी देने आ रहे हैं। नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी के भोपाल कैंपस का गृह मंत्री अमित शाह भूमि पूजन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस कैंपस में हमारे हज़ारों विद्यार्थी पढ़ेंगे।
News Source : Twitter (@AHindinews)