मप्र : 3 विधायक हुए बीजेपी में शामिल (1 सपा, 1 बसपा, 1 निर्दलीय)

0
241

भोपाल : एमपी में तीन विधायकों ने आज बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है। इनमें एक सपा, एक बीएसपी और एक निर्दलीय विधायक हैं। इसके साथ ही एमपी में बीजेपी विधायकों की संख्या 130 पहुंच गई है।

राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले मध्यप्रदेश में तीन विधायक बीजेपी में शामिल हुए। इनमें बसपा विधायक संजीव सिंह, सपा विधायक बबलू शुक्ला और निर्दलीय विधायक विक्रम राणा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

सीएम शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में सपा, बसपा और एक निर्दलीय विधायक ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है। उन्होंने कहा कि इन लोगों के आने से भाजपा पार्टी और मजबूत होगी। हमारी सरकार प्रदेश में लागातार विकास के कार्य कर रही है। हम तीनों विधायकों को बीजेपी में स्वागत करते हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीनों को सदस्यता दिलाई है।

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने बसपा विधायक संजीव सिंह, सपा विधायक बबलू शुक्ला और निर्दलीय विधायक विक्रम राणा को पार्टी की सदस्यता दिलाई। भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर तीनों विधायकों ने पार्टी की सदस्यता ली।

Image Source : (Twitter) @OfficeofSSC

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here