लोकायुक्त पुलिस की टीम ने 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा है। मीडिया की माने तो, शिकायतकर्ता से पटवारी जमीन का सीमांकन करने के बदले में रिश्वत मांग रहा था। सुधीर पिता राम अवतार पांडेय निवासी शांति विहार कॉलोनी रजाखेड़ी ने लोकायुक्त एसपी कार्यालय सागर में शिकायत की थी।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सागर में लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 4000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी ने जमीन के सीमांकन करने के एवज में आवेदक से चार हजार रुपये की मांग की थी। आवेदक ने शिकायत में बताया था कि पटवारी आरोपी अवध कुमार श्रीवास्तव जो कि हल्का न. 89 जमीन का सीमांकन करने के एवज में 4000 रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है। मीडिया सूत्रों की माने तो, शिकायत मिलते ही लोकायुक्त की टीम ने मामले की जांच शुरू की। जांच में शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई के लिए आवेदक सुधीर को तैयार किया और रिश्वत के रुपये लेकर भेजा। पटवारी अवध ने उसे पामाखेड़ी तिराहे पर बुलाया, जहां सुधीर पहुंचा और रिश्वत के 4000 रुपये पटवारी को दिए। रुपये देने के बाद इशारा मिलते ही लोकायुक्त की टीम ने मौके पर दबिश दी और पटवारी अवध को रिश्वत के 4000 रुपये के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें