CBI ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के एक ब्रिज निर्माण की एनओसी देने के लिए घूस मांगने वाले रेलवे के उप मुख्य अभियंता संजय कुमार निगम सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। मीडिया की माने तो, संजय कुमार निगम अपने मातहत कर्मचारी के जरिए ठेका कंपनी से घूस ले रहे थे। घूस देने के आरोप में ठेका कंपनी के महाप्रबंधक को भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, CBI की टीम ने 50,000 रुपये रिश्वत लेने-देने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर एसके निगम, कंस्ट्रक्शन कंपनी का महाप्रबंधक स्तर का अधिकारी और डिप्टी चीफ इंजीनियर का सहायक कर्मचारी शामिल है। पूछताछ के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के एक अधिकारी भी हिरासत में लिया गया है। जांच एजेंसी ने देर रात तक जबलपुर, भोपाल, कटनी, छिंदवाड़ा और अन्य स्थानों में इनके कार्यालय और संबंधित अन्य जगहों पर छापेमारी कर दस्तावेज जब्त किए हैं। मामले में इनसे जुड़े अन्य लोगों से भी CBI पूछताछ करेगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



