मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पांचवां हेलिकॉप्टर और लघु विमान शिखर सम्मेलन आज 25 जुलाई को मध्य प्रदेश के खजुराहो में नागरिक उड्डयन मंत्रालय, मध्यप्रदेश सरकार, पवन हंस लिमिटेड और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का विषय ‘‘अंतिम मील तक पहुंचना: हेलिकॉप्टर और छोटे विमानों के माध्यम से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी” है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन केन्द्रीय नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे। कार्यक्रम के प्रारूप में एक उद्घाटन सत्र और उसके बाद एक तकनीकी सत्र शामिल हैं।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, ‘हेलीकाप्टर और छोटे विमानों के माध्यम से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी’ विषय पर आयोजित सम्मेलन का उद्घाटन आज होगा। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा इस दौरान खजुराहो एयरपोर्ट पर दो उड़ान प्रशिक्षण अकादमी का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में खजुराहो सहित बुंदेलखंड की एयर कनेक्टिविटी पर फोकस किया जाएगा। इस अवसर पर उड़ान 5.2, हेली सेवा मोबाइल एप्लिकेशन की शुरुआत होगी। साथ ही हेलीकाप्टर क्षेत्र में समझौता पत्र पर भी हस्ताक्षर किए जाएंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें