मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के गढ़ को आज CM शिवराज सिंह चौहान 134 करोड़ रुपये की सौगात देने जा रहे हैं। मीडिया की माने तो, राधौगढ़ आईटीआई परिसर में आज दोपहर 12:40 बजे CM लाड़ली बहना सम्मेलन के साथ-साथ विभिन्न विकास कार्यो के भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित दो अन्य मंत्री और सांसद भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में जिले की लाड़ली बहना योजना के लाभांवित महिलाओं का एक सम्मेलन भी आयोजित किया गया है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज CM शिवराज सिंह चौहान के साथ दिग्विजय सिंह के गृहनगर राघोगढ़ पहुंचेंगे। यह पहली बार है जब CM और सिंधिया एक साथ दिग्विजय के गढ़ में पहुंच रहे हैं। वे यहां आयोजित लाडली बहना सम्मेलन में भाग लेंगे। इससे पहले सिंधिया ने केवल एक बार राघोगढ़ में सभा ली है। वहीं CM भी 2018 के बाद अब राघोगढ़ में आ रहे हैं। दोनों के इस कार्यक्रम को लेकर कई राजनैतिक कयास भी लगाए जा रहे हैं। मीडिया सूत्रों की माने तो, CM शिवराज सिंह चौहान दोपहर 12:40 बजे राघोगढ़ पहुंचेंगे। वहीं सिंधिया शुक्रवार से ही गुना के दौरे पर हैं। वे भी इसी समय राघोगढ़ पहुंचेंगे। यहां आईटीआई परिसर में लाडली बहना सम्मेलन में दोनों शिरकत करेंगे। साथ ही 134 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण/भूमिपूजन करेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें