चुनाव से पहले MP सरकार द्वारा जनता के लिए कई बड़ी-बड़ी घोषणाएं की जा रही हैं, मीडिया की माने तो, सरकार ने राज्य के कर्मचारियों का बढ़ाया महंगाई भत्ता। आज CM ने घोषणा करते हुए कहा है कि, राज्य के कर्मचारियों को केंद्र के समान 42% महंगाई भत्ता मिलेगा। 42% महंगाई भत्ता हम जनवरी माह से ही देंगे।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चुनावी साल में मध्य प्रदेश सरकार सभी वर्गों को खुश करने में जुटी हुई है CM शिवराज सिंह चौहान ने आज कर्मचारियों को लेकर बड़ा ऐलान किया है मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र के समान 42% महंगाई भत्ता मिलेगा। जनवरी से जून तक महंगाई भत्ते का एरिया 3 बराबर किस्तों में दिया जाएगा। CM शिवराज सिंह चौहान ने खुद इसकी ट्वीट करके जानकारी दी। मीडिया सूत्रों की माने तो, CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा हमारी सरकार सदैव से कर्मचारी हितेषी सरकार रही है । कर्मचारियों के हितों में भी हमने अनेकों क्रांतिकारी फैसले किए हैं। पिछले दिनों हम ने घोषणा की थी कि हम राज्य के कर्मचारियों को केंद्र के समान महंगाई भत्ता देंगे। इसी तारतम्य में हमने फैसला किया है कि केंद्र के समान 42% महंगाई भत्ता हम जनवरी महीने से ही देंगे । जनवरी से लेकर जून तक का एरियर 3 समान किस्तों में देंगे । वे सारे कर्मचारी जो छठवां वेतनमान ले रहे हैं उन के महंगाई भत्ते में भी समानुपातिक वृद्धि की जाएगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें