मध्य प्रदेश में अब पशुओं के इलाज के लिए पशुपालकों को परेशान होने की जरुरत नहीं है न ही पशुओं को अस्पताल ले जाने की जरुरत है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अब घर बैठे ही टोल फ्री नंबर 1962 लगाते ही घर पर ही पशुओं के इलाज के लिए एंबुलेंस आएगी। प्रदेश सरकार ने पशुओं के लिए इलाज के लिए 406 एंबुलेंस की सौगात दी है। विदित हो कि, राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर आज परेड ग्राउंड पर आयोजित गौ रक्षा संकल्प सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए। सीएम चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यहां (लाल परेड मैदान) पर 406 एंबुलेंस खड़ी हैं। इन एंबुलेंस में सभी सुविधाएं हैं। इसमें एक पशु चिकित्सक, पैरावेट, सहायक संचालक मौजूद रहेंगे। पशुओं के बीमार होने पर पशु पालकों को बस टोल फ्री नंबर 1962 लगाने की जरुरत है और एंबुलेंस उनके घर पहुंच जाएगी।
मीडिया सूत्रों की माने तो, मध्यप्रदेश में अब बीमार और घायल गौवंश को इलाज मुहैया कराने एक फोन पर एंबुलेंस मुहैया होगी। भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर आयोजित गौ-रक्षा संकल्प सम्मेलन में शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना की शुरुआत की। उन्होंने कहा, ‘1962 नंबर पर फोन करेंगे तो पशु चिकित्सा एंबुलेंस वहां पहुंच जाएगी, जहां बीमार गौमाता है। चलता फिरता अस्पताल उन तक पहुंच जाएगा। हर एक ब्लॉक के लिए अलग एंबुलेंस रहेगी। गौशाला से फोन आए या किसी किसान या गोपालक के घर..तत्काल एंबुलेंस पहुंच जाएगी और इलाज करने का काम करेगी।’
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें