युवाओं को आगे रखकर प्रदेश विकास की नई तहरीर लिखने की तरफ कदम बढ़ा चुके सीएम शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर युवाओं के बीच होंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 4 अगस्त को करीब 10 हजार से ज्यादा युवाओं से वे चर्चा करेंगे। इस दौरान वे प्रदेशभर से चुने गए जनसेवा मित्रों को नियुक्ति पत्र और प्रदेश विकास की जिम्मेदारी सौंपेंगे। इस दौरान वे जनसेवा मित्र भी मौजूद रहेंगे, जो पिछले छह माह से प्रदेश के हर ब्लॉक तक पहुंचकर जनसेवा कर रहे हैं। प्रदेश के सभी 52 जिलों के 313 ब्लॉक में इस समय करीब 4695 जनसेवा मित्र काम कर रहे हैं। करीब छह माह की इनकी प्रशिक्षण अवधि पूरी होने के बाद इस कार्यक्रम का अगला चरण शुरू किया जा रहा है। इसके लिए इतनी ही संख्या में नए जनसेवा मित्र और जोड़े गए हैं।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, सीएम शिवराज सिंह चौहान 4 अगस्त को प्रदेशभर के इन सभी युवाओं से मुलाकात करने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री इन जनसेवा मित्रों को नियुक्ति पत्र तथा कार्यकाल बढोत्तरी का प्रमाण पत्र सौंपेंगे। मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों की द्वितीय चरण के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद राजधानी के लाल परेड ग्राउंड में पहुंचेंगे। वे पुष्प वर्षा और कुछ नए तरीकों से युवाओं की अगवानी करेंगे। इस दौरान प्रदेश की जनजातीय और अन्य प्रचलित कलाओं का प्रदर्शन, नाटकों का मंचन, सांस्कृतिक आयोजन और कई तरह की प्रतियोगिताएं भी इस दौरान होंगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें