मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 19 जुलाई को सिवनी जिले में विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन करेंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री द्वारा सिवनी जिले के 287 करोड़ 48 लाख से अधिक की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन किया जाएगा जिसमें 5 प्रमुख सड़क मार्ग, सीएम राईज स्कूल, सड़क मार्ग डामरीकरण, हेल्थ केयर यूनिट, फोर लेन सड़क निर्माण शामिल है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। विकास पर्व के दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे। इसमें 9.40 करोड़ की लागत से निर्मित 17 किमी माल्हनवाड़ा से खैररांजी मार्ग, 1.15 करोड़ की लागत से निर्मित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय भवन बरघाट, 3.53 करोड़ लागत से निर्मित शासकीय महाविद्यालय बरघाट में छह अतिरिक्त कक्षों का निर्माण, 1.31 करोड़ की लागत से ग्वारी (लखनादौन) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन व आवास गृहों का निर्माण, 1.30 करोड़ की लागत से सिवनी नगरीय निकाय के पांच प्रमुख सड़कों का कायाकल्प के तहत डामरीकरण कार्य का लोकार्पण किया जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें