प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक में मां नर्मदा उद्गम स्थल मंदिर परिसर में पूजा अर्चना की। सर्वप्रथम उन्होंने मंदिर में जाकर मत्था टेका और फिर मुख्य नर्मदा उद्गम स्थल पर जाकर नर्मदा मैया की पूजा अर्चना की। मंदिर के पुजारियों द्वारा विधि विधान से पूजा संपन्न कराई गई, इस दौरान मंदिर की व्यवस्थाओं के बारे में भी अधिकारियों और मंदिर के पुजारियों से मुख्यमंत्री ने बातचीत की। मीडिया की माने तो, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आजादी के अमृत महोत्सव के 75 वर्ष पूरे होने पर पवित्र नगरी अमरकंटक में सर्किट हाउस के पीछे जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक में अध्ययनरत विद्यार्थियों के साथ ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रजाति के 75 पौध रोपित किए।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, CM ने कहा कि बच्चे जब देशभक्ति के भाव से भरकर विकास और निर्माण के काम में लगते हैं तब देश का नवनिर्माण होता है। एक वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न, समृद्ध और शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है और हम सभी उसके भागीदार हैं। इस अवसर पर आयुक्त शहडोल संभाग राजीव शर्मा, एडीजीपी शहडोल डी सी सागर, कलेक्टर अनूपपुर आशीष वशिष्ठ सहित जनप्रतिनिधि एवं विद्यालय के शिक्षक व अन्य प्रशासनिक अधिकारी इस दौरान उपस्थित रहे।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें