शिवपुरी जिले के बदरवास थाना पुलिस ने IPL मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगबाते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तीन आरोपियों में से दो आरोपी ऐसे हैं जो छह दिनों के भीतर दूसरी बार IPL मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलवाते पकड़े गए हैं। बदरवास थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बदरवास के लिटिल फ्लावर स्कूल के पास मोबाइल के जरिए IPL मैच ऑनलाइन सट्टा खेला जा रहा है। इसके बाद पुलिस टीम वहां पहुंची और तीनों आरोपियों को पकड़ लिया।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, आरोपियों ने अपना नाम निक्की उर्फ नितिन गुप्ता (32) निवासी लक्ष्मीगंज बदरवास, सौरव यादव (22) निवासी ग्राम बारई और गोलू उर्फ गौरव राठौर ( 22) निवासी लिटिल फ्लावर स्कूल के पास बताया है। तीनों आरोपियों के पास से 3 एंड्रॉयड मोबाइल और 20,000 रुपए नगद बरामद किए हैं। तीनों आरोपियों के मोबाइल में IPL मैच पर सट्टा लगवाने की एक लिंक भी मिली। दो आरोपी ऐसे हैं जिन्हे बदरवास थाना पुलिस ने 17 अप्रैल को भी IPL मैच पर सट्टा खिलाते हुए गिरफ्तार किया था। लेकिन जमानत से बाहर आने के बाद उन्होंने दोबारा IPL क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवाना शुरू कर दिया था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें