मप्र: PM मोदी ने लॉन्च किया सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन-2047

0
53

PM मोदी ने शहडोल में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन-2047 लॉन्च किया। मीडिया की माने तो, कार्यक्रम में उन्होंने वीरांगना रानी दुर्गावती को पुष्पांजलि अर्पित की। उसके बाद राज्यपाल मंगूभाई और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुष्पगुच्छ भेंटकर PM का स्वागत किया। इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम सभी के सौभाग्य से आज हमें मार्गदर्शन देने PM मोदी आए हैं। हमारे PM दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता है।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, PM मोदी मध्य प्रदेश के शहडोल पहुंचे, जहां राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के शुभारंभ के मौके पर रानी दुर्गावती को पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर मौजूद राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी पुष्पांजलि अर्पित की। PM मोदी ने शहडोल में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन पोर्टल लॉन्च के दौरान सिकलसेल लाभार्थियों को सिकलसेल काउंसलिंग कार्ड वितरित किया। इस मौके पर PM मोदी ने कहा कि मैंने देश के अलग-अलग इलाकों में आदिवासी समाज के बीच एक लंबा समय गुजारा है। सीकलसेल एनीमिया बेहद कष्टदायक है। इनके रोगियों के शरीर, सीने में असहनीय दर्द होता है। उन्होंने कहा कि यह बीमारी परिवारों को भी बिखेर देती है। यह बीमारी न हवा से, न पानी, न भोजन से फैलती है। यह बीमारी माता-पिता से ही बच्चों में होती है। यह अनुवांशिक है। पूरी दुनिया में सीकलसेल एनीमिया के जितने मामले होते हैं उनमें से 50% अकेले हमारे देश में होते हैं। मीडिया सूत्रों की माने तो, PM मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद जब मैं जापान की यात्रा पर गया था तब एक जापान के वैज्ञानिक से मिला था, वे वैज्ञानिक सीकलसेन एनीमिया में गहरा रिसर्च कर चुके थे। मैंने उनसे भी मदद मांगी। हमारा संकल्प है कि 2047 तक देश सीकलसेल से मुक्त होगा। इससे लड़ने में सबसे ज़रूरी है जांच कराना। कई बार तो मरीज़ों को लंबे समय तक पता नहीं चलता है कि वे इस बीमारी से जूझ रहे हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here