मध्य प्रदेश के इंदौर के पास महू में एक आदिवासी युवती की मौत के बाद बवाल हो गया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के इंदौर के पास महू के बडगोंदा थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक आदिवासी युवती की मौत के बाद बवाल हो गया। बवाल इतना बढ़ गया कि स्थानीय लोगों ने पुलिस चौकी पर पथराव कर दिया। इस पथराव में करीब 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। भीड़ जब अनियंत्रित हो गई तो पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े और हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी। वहीं पुलिस के आला अधिकारी सहित जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
मीडिया सूत्रों के हवाले से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार, महू के बडगोंदा थाना क्षेत्र में एक आदिवासी युवती की मौत के बाद बवाल हो गया। युवती की मौत के बाद परिजन ने बुधवार शाम डोंगरगांव चौकी के सामने युवती का शव रखकर जाम लगा दिया। करीब एक घंटे तक प्रदर्शन चला। इस दौरान गुस्साए लोगों ने पुलिस चौकी पर पथराव कर पुलिस की गाडिय़ों में भी तोडफ़ोड़ की। पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े, लाठीचार्ज किया और हवाई फायर किए। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों ने बड़ी संख्या में आंसू गैस के गोले भी दागे हैं। बवाल में छह पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं। पुलिस की टीम प्रदर्शन करने वालों को करीब एक किमी तक खदेड़ कर वापस आई और लगा कि मामला थम गया।
Image Source : India TV
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें