मप्र : इंडियन फ्लाइंग एकेडमी का हुआ उद्घाटन

0
29

मध्यप्रदेश के खजुराहो में आज सरकारी सेक्टर के 2 पायलेट ट्रैंनिंग अकादमी की शुरुआत हुई। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इसका उद्घाटन किया। आज 25 जुलाई से मध्यप्रदेश के खजुराहो में नागरिक उड्डयन मंत्रालय, एमपी गवर्नमेंट, पवन हंस लिमिटेड और फिक्की द्वारा संयुक्त रूप से 5वां हेलिकॉप्टर और लघु विमान शिखर सम्मलेन आयोजित कर रहा है। इसके चलते युवाओं को नए अवसर मिलेंगे। और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी। देश के 5 पायलेट ट्रैंनिंग स्कूलों में से 2 स्कूल मध्यप्रदेश के खजुराहो में खोले जा रहे है। इसके एयर कनेक्टिविटी तो बढ़ेगी ही साथ ही साथ युवाओं को पायलेट बनने के नए अवसर मिलेंगे। खजुराहो कल्चर और टूरिज्म की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। इन कार्यक्रमों के चलते टूरिज्म भी बढ़ेगा।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, इस कार्यक्रम में वीडी शर्मा ने कहा- ‘पीएम के मार्गदर्शन में खजुराहो अब विश्व आईकॉनिक सिटी के रूप में पहचाना जा रहा है। पर्यटन के अलावा पायलट ट्रेनिंग सेंटर खुलने से यह क्षेत्र और अधिक लोकप्रिय होगा। प्रधानमंत्री जी एवं केन्द्रीय मंत्री का क्षेत्र की जनता की ओर से हार्दिक धन्यवाद। हम सभी के लिए गर्व की बात है कि एशिया का सबसे बड़ा हैलीकॉप्टर प्रशिक्षण केन्द्र खजुराहो में है। इस ट्रेनिंग सेंटर पर देश-दुनिया से आने वाले युवा यहाँ प्रशिक्षण लेंगे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here