भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में संपन्न हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया था। यहां की पिच पर मैच ढाई दिन के अंदर ही खत्म हो गया था मीडिया की माने तो, इसके बाद आईसीसी द्वारा मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड की रिपोर्ट के मद्देनजर इंदौर की पिच को खराब रेटिंग दी गई थी। इसी के साथ मैदान को तीन डिमेरिट अंक भी मिले थे जो अगले पांच साल तक मान्य थे। इसके बाद बीसीसीआई ने इस फैसले के खिलाफ अपील की जिसे आईसीसी ने अब पलट दिया है। इसी के साथ भारतीय क्रिकेट बोर्ड को बड़ी जीत मिली है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भले ही टीम इंडिया को हार मिली थी लेकिन अब उसी मैदान की पिच पर BCCI को बड़ी जीत हासिल हुई है। दरअसल बीसीसीआई ने पिच के मामले पर आईसीसी को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है। बता दें इंदौर टेस्ट महज तीन दिन में खत्म हो गया था और होल्कर स्टेडियम की पिच को मैच रेफरी ने खराब की श्रेणी में रखा था लेकिन अब पिच की रेटिंग आईसीसी को बदलनी पड़ी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें