मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में 19 जुलाई से 3 दिवसीय G-20 समिट की शुरुआत होगी। मीडिया की माने तो, इस समिट में 20 देशों के नेता और जनप्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। समिट में आज को श्रम एवं रोजगार विषय पर मंथन किया जाएगा। विदेशी मेहमानों को भारतीय संस्कृति से अवगत करवाने के लिए विभिन सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जाएंगे और भारतीय व्यंजन भी डिनर में परोसे जाएंगे। इस बैठक में तीन प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत सरकार का श्रम मंत्रालय ग्लोबल स्किल मैपिंग पर तेजी से काम कर रहा है। एआई तकनीक का रोजगार पर भी असर हो रहा है, पलायन होना बुरी बात नहीं है। ये बातें केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की सचिव आरती आहूजा ने एक प्रेस वार्ता में कही। वे इंदौर में होने जा रही G-20 की श्रम एवं रोजगार मंत्रियों की बैठक के संदर्भ में कर्टेन रेजर को लेकर पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रही थीं। इंदौर में 19 से 21 जुलाई 2023 तक G-20 समिट का आयोजन होगा। G-20 के विभिन्न वर्किंग ग्रुप में से एक एम्प्लॉयमेंट वर्किंग ग्रुप की चौथी शिखर बैठक इंदौर में आगामी 19 से 21 जुलाई 2023 तक होने जा रही है। इस बैठक से पहले पत्रकारों से चर्चा करते हुए केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की सचिव आरती आहूजा ने कि इस बैठक की जरूरत इसलिए पड़ी कि मौजूदा वक्त में क्लाइमेट और अन्य बदलावों के कारण परम्परागत स्किल गैप हो चुका है जिसे दूर करना है। इंदौर से पहले ये बैठकें जोधपुर, गोवाहाटी और जेनेवा में हो चुकी है। अब ये चौथी बैठक इंदौर में होने जा रही है। इंदौर में जो बैठक हो रही है उसमें 9 देशों के 165 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें 24 देशों से आ रहे मंत्री भी शामिल हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें