उज्जैन की केंद्रीय जेल की पूर्व अधीक्षक उषा राज को शनिवार को भैरवगढ़ थाना पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की। मामला 13 करोड़ रुपये के जीपीएफ घोटाले का है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ में हुए जीपीएफ गबन कांड के कारण शुक्रवार देर रात जारी आदेश के अन्तर्गत जेल अधीक्षक उषा राज को भोपाल अटैच कर दिया गया था। भैरवगढ़ पुलिस शनिवार दोपहर को जेल कार्यालय पहुंची। अधीक्षक को हिरासत में लिया और थाने ले गई। वहां क्रिमिनल केस में उनसे पूछताछ की गई। जेल मुख्यालय से जारी आदेश के अनुसार उषा राज अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में नाकाम रही है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, केंद्रीय जेल भैरवगढ़ के कर्मचारियों के जीपीएफ की 13 करोड़ की राशि की हेराफेरी मामले में जेल अधीक्षक उषा राज को हटा दिया गया है। उनके स्थान पर देवास जेल अधीक्षक हिमानी मानवरे को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय जेल भेरूगढ़ के कर्मचारियों के जीपीएफ की 13 करोड़ की राशि की हेराफेरी का मामला सामने आ चुका है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें