सीहोर : पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में शिव महापुराण कथा सुनने और रुद्राक्ष लेने भारी भीड़ उमड़ी है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कथा में शामिल हो सकते हैं। कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के सीहोर जिला स्थित कुबेरेश्वर धाम में शिव महापुराण कथा और रुद्राक्ष वितरण महोत्सव शुरू हो गया है। रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। इसके चलते इंदौर-भोपाल हाईवे पर जाम लगा है। करीब सात किलोमीटर तक लगे जाम में श्रद्धालुओं समेत रुद्राक्ष लेने वालों की लंबी कतारें लगी हैं और कई वाहन चालक फंस गए हैं।
मीडिया सूत्रों के हवाले से प्राप्त हुई खबर के अनुसार, मुख्यालय से सात किमी दूरी पर भोपाल इन्दौर राजमार्ग पर स्थित ग्राम हेमा चितावलिया में बने कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में गुरुवार से सात दिवसीय शिव महापुराण कथा और रूद्राक्ष वितरण कार्यक्रम शुरू हो गया है। जहां सुबह से ही हजारों वाहन एक साथ पहुंचने से 70 एकड़ में पांच स्थानों पर बनाई गई पार्किंग फुल हो गई। इसके बाद लोगों ने हाइवे सहित ग्रामीण क्षेत्र के रास्तों में वाहन खड़े करना शुरू हो कर दिए, वहीं बड़े वाहनों के प्रतिबंध होने के बाद भी प्रवेश कर गए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें