मध्यप्रदेश के श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क से भागा ओबान चीता करीब 6 दिन बाद साउथ अफ्रीका से आई टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पकड़ लिया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को ओबान को रिहायशी इलाके में देखा गया था। जिसके बाद ही गुरुवार शाम को साउथ अफ्रीका से आई टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर उसे पकड़ा लिया। साउथ अफ्रीका से आई टीम ओबान को लेकर श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क गई है। जबकि फिलहाल आशा नामक मादा चीता वापस नहीं आई है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, 6 दिन पहले ओबान नामक नर चीता कूनो नेशनल पार्क से भाग गया था, जो पिछले 3 दिन से शिवपुरी जिले के बैराड़ तहसील क्षेत्र के जंगल से लगे रिहायशी इलाके में घूम रहा था। गुरुवार शाम को दक्षिण अफ्रीका से आई स्पेशल टीम ने बैराड़ तहसील क्षेत्र के डाबरपुरा गांव के जंगल से उसे रेस्क्यू कर पकड़ लिया है। ओबान के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें